Kedarnath Dham: अक्षय तृतीया पर भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहले ही दिन उमड़ी भक्तों भीड़

डीएन ब्यूरो

केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधि विधान के साथ खुल गए। इस दौरान भक्तों का हुजूम बाबा केदार के दरबार में उमड़ पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



रुद्रप्रयाग: अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर आज विधि-विधान के साथ सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पुजारियों ने वेद मंत्रों का पाठ किया। पूजा-पाठ के बाद कपाट को खोलने की प्रक्रिया को पूरा कराया गया।

यह भी पढ़ें | Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित, जानिये कब होंगे बाबा केदार के दर्शन

सीएम धामी भी पहुंचे बाबा केदार धाम

इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची है।। भक्तजनों के साथ 'हर हर महादेव' और 'बाबा केदार की जय' के जयकारे लगाते दिखे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीएम धामी भी इस दौरान अपनी पत्नी संग मौजूद रहे और बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, लेकिन इससे पहले ही शासन-प्रशासन के बेहतर सुरक्षा इंतजामों के दावों की पोल खुल गई। स्थिति यह थी कि सारे अधिकारी तो हेलीकॉप्टर से धाम पहुंच गए थे और पैदल यात्री की सुध लेने वाला कोई नहीं था।

यह भी पढ़ें | Badrinath Dham: जानिए कब खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा शुरू हो गई। इससे पहले गुरुवार को ऋषिकेश से चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत की गई।










संबंधित समाचार