कौशांबी: शादी करने जा रहे दूल्हे को मंडप से उठा लाई पुलिस, शादी करने जा रहे व्यक्ति की असलीयत जानकर हैरान हो गए लोग

यूपी के कौशांबी में पुलिस ने एक व्यक्ति को उसकी शादी के मंडप से ही उठा लिया। पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

कौशांबी: जनपद के सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र में दूसरी शादी करने जा रहे दूल्हे को पुलिस ने मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया है। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सरायअकिल कोतवाली के मुस्तफाबाद गांव में पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। दूल्हे को कोतवाली में लाने के बाद दोनों पक्षों के बीच में पंचायत भी हुई लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला।

पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। 

मुस्तफाबाद निवासी रामभवन ने बताया कि उसने अपनी बेटी शिमानी की शादी पूरामुफ्ती कोतवाली के मंदरी गांव निवासी लालचंद के बेटे के साथ तय की थी। लेकिन शादी के दौरान पुलिस उसे मंडप से उठाकर ले गई। 

आपको बताते चलें कि नंदलाल की पहली पत्नी खुशबू डायल 112 पुलिस को लेकर शादी के मंडप में पहुंची थी और बताया कि दोनों के बीच अनबन के चलते पति अलग रहता है। 

वहीं पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी की पहली पत्नी ने कार्यवाही के लिए शिकायत नहीं दी है और ना ही दूसरी शादी करने वाले दूल्हे के खिलाफ लड़की पक्ष ने अभी कार्यवाही की मांग की है।

Published : 
  • 12 July 2024, 4:15 PM IST

Advertisement
Advertisement