बिहार में नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' के दौरान बवाल, गुस्साये लोगों ने की आगजनी और नारेबाजी

डीएन ब्यूरो

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' के दौरान जमकर बवाल काटा गया। गुस्साये लोगों ने नारेबाजी कर आगजनी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में नीतीश कुमार
समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में नीतीश कुमार


कटिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान जमकर बवाल हो गया। कटिहार में सीएम नीतीश से नहीं मिलने दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर नारेबाजी और हंगामा किया। गुस्साये लोग यहीं नहीं ठहरे और उन्होंने आगजनी भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री के पोस्टरों को भी आग के हवाले कर दिया गया और नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। 

बवाल, नारेबाजी और हंगामे की यह घटना कटिहार के कोरहा प्रखंड के दिघारी पंचायत की है। यहां के लोगों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार उनसे नहीं मिले। कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत में स्थानीय लोगों ने जमकर हंमागा खड़ा कर दिया। लोग नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। गुस्साईं भीड़ ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वाले पोस्टरों में भी आग लगा दी।

इससे कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को सारण जिले में एक युवक ने तब भी काले झंडे दिखाए थे जब सीएम कार्यक्रम खत्म करके पटना लौट रहे थे। तब युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया। 

बता दें कि इन दिनों बिहार में समाधान यात्रा निकाल रहे हैं। नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 7 फरवरी तक चलेगी। यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से 5 जनवरी को हुई थी। यात्रा के दौरान नीतीश केवल जिले के अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक कर रहे हैं और विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।










संबंधित समाचार