Kathua Youth Murder: कठुआ में कई लोगों के शव मिलने से सनसनी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही ये बड़ी बात
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के दूर-दराज इलाके में तीन लोगों की हत्या के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को लापता हुए तीन लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई। जिसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हत्या की कड़ी निंदा कर सख़्त जांच के आदेश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
लापता हुए तीन लोगों के शव रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के दूर-दराज इलाके में बरामद हुए। जिसके के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी समेत स्थानीय बीजेपी नेता ने दुख जताया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, तीन युवक योगेश सिंह 32 वर्ष, दर्शन सिंह 40 वर्ष और वरुण सिंह 15 वर्ष एक शादी समारोह से घर को लौट रहे थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे, जिसके बाद उनका पता लगाने के लिए कठुआ जिले के लोहाई मल्हार इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश जारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया।
यह भी पढ़ें |
कठुआ में खाई में गाड़ी गिरने से 4 की मौत
करीब 24 घंटे बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की मदद से तीनों की जानकारी मिली। ड्रोन में एक झरने के पास तीनों युवकों के शव नजर आएं। इन सब के बाद चारों तरफ हलचल मच गई।
घटना पर क्या बोले मनोज सिंह
उपराज्यपाल मनोज सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह तीनों युवकों की क्रूर हत्या को लेकर स्तब्ध और दुखी हैं। घटना को लेकर वह उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
फिलहाल उन्होंने पूरी और पारदर्शी के साथ जांच के आदेश दिए हैं और परिजनों को हर संभव मदद मिलेगी। वह विश्वास दिलाते हैं कि अपराधियों को जल्द सजा मिलेगी और जवाबदेही तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, SIT करेगी जांच, जानिये क्या है पूरा मामला
मामले पर केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री का बयान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंहः सिंह एक्स पर लिखते हैं कि कठुआ जिले में आतंकवादियों की ओर से युवकों की हत्या बेहद दुख करने देने वाली है। इस शांतिपूर्ण जगह का माहौल खराब करने के पीछे साजिश नज़़र आती है। उन्होंने इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है। केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू पहुंच रहे हैं ताकि वह स्थिति का जायजा ले सकें। वह आगे लिखते हैं कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटना फिर दोबारा ना हो।
उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरीः चौधरी ने मामले को को लेकर कहा कि बढ़ता अपराध चिंता का विषय बन गया है। रविवार को बिलावर और आसपास के क्षेत्र हत्या के विरोध में बंद रहा। बता दें, विपक्षी नेता सुनील शर्मा ने भी पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है।