

अंबेडकर नगर की कटहरी सीट पर चुनावी मुकाबला कड़ा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अंबेडकर नगर: यूपी के अंबेडकर नगर की कटहरी सीट पर मुकाबला दमदार होता जा रहा है। बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा ने दलित कंडिडेट पर अपना दाव खेल दिया है। जिससे मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है।
जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये इस बार तीन मुख्य दलों ने पिछड़े पृष्ठभूमि वाले चेहरों पर अपना दांव खेला है, जिससे यहां की सियासी समीकरण बदल गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ ने मामला टाइट है के अपने खास प्रोग्राम में कटहरी की जनता के बीच पहुंचकर उनका चुनावी माहौल और मतदाताओं के मन टटोलने की कोशिश की। कटहरी की जनता ने डाइनामाइट न्यूज़ के सामने अपनी बेबाक राय रखी।
जानकारी के अनुसार 1991 से कटहरी सीट पर भाजपा का कमल नहीं खिला। भाजपा ने बसपा से आये धर्मराज निषाद पर अपना वनवास खत्म करने के लिए दांव खेला है। वहीं सपा ने शोभावती वर्मा और बसपा ने अमित वर्मा को मैदान में उतारा है।
एक मतदाता ने बताया कि विकास के सपने दिखाने वालों से और जुमले बाजी करने वालों से जनता का मोहभंग हो गया है।