Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के लिये काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई ये खास तैयारियां

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए लगातार 48 घंटे तक खुला रहेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2025, 7:24 PM IST
google-preferred

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए लगातार 48 घंटे तक खुला रहेगा। साल में यह एकमात्र अवसर होता है, जब मंदिर लगातार 48 घंटों के लिए खुला रहता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस वर्ष बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 18 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन, स्पर्श दर्शन, विशेष दर्शन और सभी प्रोटोकॉल को पूरी तरह से निलंबित कर दिया है। 

देख सकते हैं लाइव प्रसारण
26 फरवरी की मंगला आरती से 27 फरवरी की भोग आरती तक श्रद्धालु शिव-शक्ति के परिणय का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

26 फरवरी से मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह का लाइव प्रसारण शुरू होगा।