कासगंज किसान महापंचायत में अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा प्रहार, कहा- नये कृषि कानून किसानों का घोर अपमान

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज कासंगज में किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस मौके पर वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सपा अध्यक्ष का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता
सपा अध्यक्ष का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता


कासगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज कासंगज में किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस मौके पर वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।किसानों समेत आम जनता को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने इस मौके पर तीन नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र समेत राज्य सरकार पर भी तीखे प्रहार किये। अखिलेश ने कहा कि नये कृषि कानून किसानों का घोर अपमान है, यदि इन पर अमल होता है तो देश के किसान बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब हम सरकार को कुर्सी से उतारने का काम करेंगे।

नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे। बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार किसानों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस सरकार ने किसान को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। किसान को अपमान सहना पड़ा है। सरकार किसानों को आतंकवादी और  देशद्रोही कह रही है। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा किसानों का घोर अपमान किया जा रहा है। किसानों को सरकार द्वारा आतंकवादी, देशद्रोही कहा गया, लेकिन इस किसान पंचायत में नौजवान भी बड़ी संख्या में हैं। किसान और नौजवान सब एक साथ हैं। अब हम सब मिलकर इस सरकार को कुर्सी से उतारने का काम करेंगे। 

अखिलेश यादव ने कहा कि जब यह सरकार कुर्सी से उतर जाएगी तो कानून अपने आप वापस हो जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी कई तंज कसे। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं एमएसपी थी, एमएसपी है और एमएसपी रहेगी। यह कैसा झूठ है। सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि किसान को 1000-1200 रुपये में अपना धान बेचना पड़ा और किसानों को धान की एमएसपी भी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर सरकार केवल छल और धोखा कर रही है।










संबंधित समाचार