कासगंज: श्मसान घाट पहुंची पुलिस, अर्थी से उतारकर कब्जे में ली लाश, जाने पूरा मामला

यूपी के कासगंज में महिला की मौत के मामले में मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2024, 9:31 PM IST
google-preferred

कासगंज: जनपद के पटियाली में प्रसूता की मौत पर मायकेवालों ने ससुरालीजन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। श्मसान घाट पहुंची पुलिस ने अर्थी से उतारकर लाश को कब्जे में लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पटियाली थाना क्षेत्र के वृत्यना मोहल्ले का पूरा मामला है। यहां के निवासी लालाराम पांडेय के बेटे किशन पांडेय का विवाह पांच वर्ष पूर्व मुन्ना लाल की बेटी पूनम (26) के साथ हुआ था। पूनम का मायका बदायूं जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र के परमू गांव में था। रविवार की रात पूनम को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसवपीड़ा के बाद अस्पताल ले जाते समय प्रसूता की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालीजन पर इलाज न कराने का आरोप लगाया। मामला बढ़ा तो पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने श्मसान घाट से शव को कब्जे में लिया

No related posts found.