कार्तिक बालगोपालन होंगे भारत में प्यूमा के नए प्रबंध निदेशक

डीएन ब्यूरो

जूते एवं परिधान बनाने वाली जर्मनी की कंपनी प्यूमा ने अपने वैश्विक निदेशक (खुदरा एवं ई-कॉमर्स) कार्तिक बालगोपालन को भारत के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

कार्तिक बालगोपालन (फाइल फोटो)
कार्तिक बालगोपालन (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: जूते एवं परिधान बनाने वाली जर्मनी की कंपनी प्यूमा ने अपने वैश्विक निदेशक (खुदरा एवं ई-कॉमर्स) कार्तिक बालगोपालन को भारत के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बालगोपालन भारतीय इकाई के प्रमुख के तौर पर अभिषेक गांगुली की जगह लेंगे जिन्होंने 17 साल तक कंपनी के साथ जुड़े रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है। गांगुली 2014 से ही कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें | आज ही के दिन स्वतंत्र भारत को मिला था अपना पहला राष्ट्रपति

प्यूमा ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बालगोपालन अगस्त में नई भूमिका संभाल लेंगे। उस समय तक गांगुली अपने पद पर बने रहेंगे। प्यूमा से अलग होने के बाद गांगुली अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं।

बालगोपालन 2006 से ही प्यूमा से जुड़े हुए हैं। वह भारतीय प्रमुख के तौर पर प्यूमा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर्ने फ्रेंट को रिपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें | भारत से लगी पाकिस्‍तान व बांग्‍लादेश सीमा पर 2022 तक लग जाएगी बाड़

इस नियुक्ति पर फ्रेंट ने कहा, ‘‘भारत में प्यूमा कई वर्षों तक अग्रणी ब्रांड रहा है। कार्तिक बालगोपालन की नियुक्ति के साथ हम इस कामयाब कहानी में नया अध्याय जोड़ेंगे।’’










संबंधित समाचार