Entertainment: ‘आज कल’ का लास्ट सीन शूट कर भावुक हुए कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘आज कल’ का लास्ट सीन शूट करने के दौरान भावुक हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2019, 10:28 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘आज कल’ का लास्ट सीन शूट करने के दौरान भावुक हो गये।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शूरू होने से पहले ही बनाया ये खास रिकॉर्ड, हो जाएंगे हैरान

कार्तिक आर्यन की अगली रिलीज होने वाली फिल्म इम्तियाज अली की ‘आज कल’ होगी। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल बताई जा रही है। कार्तिक ने बताया कि फिल्म आज कल के लास्ट सीन को शूट करते हुए वह भावुक हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Bollywood News- नये निर्देशक के साथ काम करते हैं ये एक्टर

कार्तिक ने कहा, “मैं इम्तियाज अली की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं क्योंकि मुझे वह काफी पसंद हैं। उन्होंने मेरे सोचने का तरीका ही बदल दिया। मुझे लगता है कि अब मैं एक अलग व्यक्ति बन चुका हूं। जबसे मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की उसके बाद मेरे भीतर काफी बदलाव आ चुके हैं। मेरे ऐक्टिंग करने के तरीके और मेरी निजी सोच दोनों इम्तियाज सर के साथ काम करते हुए बदल गए। मैं शुरू से ही उनका फैन रहा हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं उनकी फिल्म कर रहा हूं। यहां तक कि उनके साथ लास्ट सीन करते हुए मैं इमोशनल हो गया था क्योंकि यह सफर बेहद शानदार था। मुझे इस फिल्म पर पूरा भरोसा है।’’

यह फिल्म अगले साल वैलंटाइंस डे के दिन रिलीज होगी। (वार्ता)