Karnataka: सिद्धरमैया ने शाह को दी ये बड़ी चुनौती, पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य की यात्रा पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खुली बहस की चुनौती देते हुए रविवार को कहा कि वह यह साबित कर सकते हैं कि गारंटी योजनाओं की वजह से राज्य का खजाना खाली नहीं हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 8:59 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य की यात्रा पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खुली बहस की चुनौती देते हुए रविवार को कहा कि वह यह साबित कर सकते हैं कि गारंटी योजनाओं की वजह से राज्य का खजाना खाली नहीं हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज सुबह मैसुरु पहुंचे शाह चामुंडेश्वरी मंदिर गए और आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य भाजपा के नेताओं के साथ बैठकों में भाग लेने से पहले एक मेले में शिरकत की।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, हंगामेदार होने की आशंका 

सिद्धरमैया ने गारंटी योजनाओं के कारण राज्य सरकार का खजाना खाली होने के शाह के कथित दावे पर पलटवार करते हुए कहा, “अगर यह अमित शाह का दावा है, तो उन्हें मेरे साथ खुली बहस करनी चाहिए। मैं साबित कर सकता हूं कि गारंटी योजनाओं की वजह से हमारा खजाना खाली नहीं है। इसकी बजाय, केंद्र की तरफ से राज्य को करों का अनुचित वितरण किया जा रहा है। यह गृह मंत्री शाह के लिए भी एक चुनौती है।”

Published : 
  • 11 February 2024, 8:59 PM IST