Sex Scandal: प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां भवानी की बढ़ीं मुश्किलें, एसआईटी पूछताछ के लिए पहुंची

यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी आज भवानी रेवन्ना से पूछताछ के लिए उनके होलेनरसीपुर स्थित आवास पहुंची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2024, 2:50 PM IST
google-preferred

कर्नाटक: यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। दरअसल यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी आज भवानी रेवन्ना से पूछताछ के लिए उनके होलेनरसीपुर स्थित आवास पहुंची।

एसआईटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में पूछताछ के लिए भवानी रेवन्ना को नोटिस जारी किया था। नोटिस के तहत 1 जून को भवानी से पूछताछ की बात कही गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसआईटी के नोटिस के खिलाफ भवानी रेवन्ना ने स्थानीय कोर्ट में अपील की, लेकिन कोर्ट ने भवानी रेवन्ना की याचिका खारिज कर दी। प्रज्ज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो के मामले में उसके पिता एचडी रेवन्ना भी गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। 

Published :