कर्नाटक सरकार ने 3900 करोड़ की 73 परियोजनाओं को मंजूरी दी

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग एवं बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम बी पाटिल की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति ने 3,935.52 करोड़ रुपये की 73 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

73 परियोजनाओं को मंजूरी दी
73 परियोजनाओं को मंजूरी दी


बेंगलुरु: कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग एवं बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम बी पाटिल की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति ने 3,935.52 करोड़ रुपये की 73 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

एक बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं से लगभग 15000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेंगलुरु स्थित,ईटीएल सिक्योर स्पेस लिमिटेड, और डीएचएएसएच पीवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, कंपनियों द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिसमें ये कंपनी इन प्रमुख परियोजनाओं में क्रमशः 490.5 करोड़ रुपये और 346.35 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

पाटिल ने कहा कि एसएलएसडब्ल्यूसीसी द्वारा अनुमोदित कई परियोजनाएं उत्तरी कर्नाटक के जिलों में शुरु की जाएंगी।










संबंधित समाचार