

कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में हाथी के हमले में एक वनरक्षक की मौत हो गई जो बाघ संरक्षण ड्यूटी पर तैनात था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरू: कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में हाथी के हमले में एक वनरक्षक की मौत हो गई जो बाघ संरक्षण ड्यूटी पर तैनात था। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में वन रेंजर की मृत्यु, दो वन दरोगा घायल
अधिकारियों के अनुसार, मोलेयूर में बृहस्पतिवार को हाथी ने विशेष बाघ सुरक्षा बल के वनरक्षक राजू को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा की राजू ने कर्नाटक वन विभाग के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कई शिकारियों को पकड़ने में सराहनीय काम किया था।