सड़क हादसे में वन रेंजर की मृत्यु, दो वन दरोगा घायल

जिले के गंगोरी संगमचट्टी मोटर मार्ग पर बुधवार को वन विभाग का एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन सवार वन क्षेत्राधिकारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य वनकर्मी घायल हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2023, 8:55 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी : जिले के गंगोरी संगमचट्टी मोटर मार्ग पर बुधवार को वन विभाग का एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन सवार वन क्षेत्राधिकारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य वनकर्मी घायल हो गए।

उत्तरकाशी थाने के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी शंकरानंद भट्ट (30) अपने दो वन दरोगाओं के साथ असी गंगा घाटी क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे। उन्होंने बताया कि वह अभी रेंज कार्यालय कोटबंगला से निकलने के बाद महज पांच किमी की दूरी ही तय कर पाये थे कि गंगोरी संगमचट्टी मोटर मार्ग पर स्थित रवाड़ा में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

कुमार ने बताया कि घटना में उत्तरकाशी के डुंडा के रहने वाले भट्ट की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि वाहन में सवार नेताला निवासी वन दरोगा लाल सिंह महर (52) और गडोली दिवारी खोल निवासी हर्षमणि नाथ (49) घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां महर की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।

No related posts found.