करहल उपचुनाव: सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव जब भाजपा पर हुए आक्रमक

करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव भी अपने प्रचार-प्रसार के लिए डोर टू डोर कैंपेन करके लोगों से उनके लिये वोट देने की अपील कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2024, 7:43 PM IST
google-preferred

करहल: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। सभी पार्टियों अपने-अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है। मंगलवार को करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव भी अपने प्रचार-प्रसार के लिए डोर टू डोर गये और लोगों से उनके लिये वोट देने की अपील की।

सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव मंगलवार को करहल विधानसभ के गांव रठेरा पहुंचे। रठेरा पहुंचकर तेज प्रताप यादव ने एक शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। सपा प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पोल खुल चुकी है। भाजपा की जो नियत है और जनता के प्रति जो उनका बर्ताव रहा है वह सब लोग जानते हैं। चाहे कोई भी नेता आए यहां के लोगों ने मन बना लिया है। 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ यहां कल यहां के लोग इंतजार कर रहे थे 13 तारीख के दिन का लेकिन अब वोटिंग की तारीख बदल गई है। यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि 13 को वे सपा को खूब वोट करेंगे और उनको भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी को जिताएंगे।
 

No related posts found.