कानपुर: खजाना पाने के लिये उमड़ी भक्तों की भक्त

हर साल नवरात्रि के मौके पर कानपुर के वैभव लक्ष्मी माता मन्दिर में भक्तों को खजाना बांटा जाता है। ऐसा माना जाता है आज के दिन इस मंदिर से जो भी भक्त खजाना प्राप्त करते हैं उनके घर में सुख-समृद्धि आती है।

Updated : 22 September 2017, 5:07 PM IST
google-preferred

कानपुर: नवरात्रि के पावन अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी फीलखाना के निकट वैभव लक्ष्मी माता मन्दिर में भक्तों की भारी मात्रा में भीड़ उमड़ी है। हज़ारों श्रद्धालु दूर-दूर से इस मंदिर में माता का दर्शन करने आते है। हर साल नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को मंदिर में भक्तों को खजाना बांटा जाता है। ऐसा माना जाता है आज के दिन इस मंदिर में जो भी भक्त इस मंदिर से खजाना प्राप्त करता है, उसके घर मे सुख-समृद्धि आती है। वहीं इस खजाने को भक्त अपने घर मे सुरिक्षत जगह पर रख लेते हैं।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: मां शैलपुत्री की आराधना से पाएं मनोवांछित फल

सुबह 4 बजे से भक्तों की लंबी कतारें

यहां सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लग जाती हैं। महिलाएं और पुरुष यहाँ दर्शन के बाद अपनी अपनी बारी से खजाना पाते हैं। दूसरे जिले से आई महिला रानी ने बताया कि हमारे जिले से हमारे पड़ोसी हर साल इस मंदिर में जाते है। उन्होंने इस मंदिर के बारे में बताया कि उनका भी यहाँ आने का मन किया जिसके बाद वह भी मन्दिर पहुंच गए और माता के दर्शन का लाभ उठाते हुए खजाना प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: इस बार डोली में सवार होकर आयेगी माँ शेरावाली

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत- उपवास का महत्व

मंदिर का खजाना है काफी महत्वपूर्ण

वैभव माता मंदिर के महंत अनूप कपूर ने इस मंदिर से जुड़ी प्रथा के बारे में बताते हुए कहा कि यहां कई सालों से नवरात्रि के खास मौके पर शुक्रवार को भक्तों को खजाना बांटा जाता है। आज सुबह से ही दूर दूर से आये भक्त लाइन में लग गए और दर्शन कर खजाना प्राप्त किया। वही महंत ने बताया कि ये खजाना आपके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसे घर पर रखने से बरकत आती है।

Published : 
  • 22 September 2017, 5:07 PM IST

Related News

No related posts found.