डूबती मां को बचाने में गयी 2 बहादुर बच्चों की जान, 1 लापता

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरेस्वर घाट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब डूबता मां को बचाने के लिए उसके तीनों बच्चे गंगा नदी में कूद पड़े। इस घटना में दो बहादुर बच्चों की मौत हो गई जबकि एक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Updated : 7 September 2017, 12:11 PM IST
google-preferred

कानपुर: शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरेस्वर घाट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब डूबती मां को बचाने के लिये उसके तीनों बच्चे गंगा नदी की उफनती लहरों में कूद पड़े। मां को बचाते-बचाते तीनों ही गंगा में समा गए, लेकिन मां को कुछ नही होने दिया। बहादुर बच्चों ने जान पर खेलकर मां को तो बचा लिया लेकिन इस अभागे मां के दो बच्चे हमेशा के लिये उससे हमेशा के लिये अलग हो गये। गोताखोरों ने दो बच्चों को मृत अवस्था में नदी से निकाला, एक बच्चे की तलाश जारी है।
परिजनों का रो-रो कर  बुरा हाल
शिवराजपुर कस्बे में किराए के मकाने में रहने वाली गीता पत्नी सर्वेरा अपनी बेटियों आरवी, उमा और बेटे सूरज के साथ गंगा नहाने के लिए गयी थी।  नहाने के लिए गीता जैसे ही घाट पर उतरी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। मां को डूबता देख तीनो बच्चे मां को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े।

मृतक के परिजन

बच्चों को डूबता देख गोतख़ोरों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन दुर्भाग्यवश गोताखोर दो बच्चों की जान नहीं बचा पाये। दो बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है। इस दौरान घाट पर अफरातफरी मच गई।
शिवराजपुर एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि चार लोग परिवार के साथ गंगा नहाने पहुंचे थे। इस दौरान चारों डूबने लगे गोताखोरों की मदद से दो बच्चों के शव निकाल लिए गए। वहीं एक बच्चे की तलाश जारी है। बच्चे की मां को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और एक बच्ची की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है। 

Published : 
  • 7 September 2017, 12:11 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement