डूबती मां को बचाने में गयी 2 बहादुर बच्चों की जान, 1 लापता
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरेस्वर घाट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब डूबता मां को बचाने के लिए उसके तीनों बच्चे गंगा नदी में कूद पड़े। इस घटना में दो बहादुर बच्चों की मौत हो गई जबकि एक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।