कानपुर पुलिस हत्याकांड: 60 घंटे के बाद भी यूपी पुलिस के हाथ खाली, अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी पर हवा में तीर

डीएन ब्यूरो

कानपुर पुलिस हत्याकांड को 60 से अधिक घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। मोस्ट वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस द्वारा हवा में तीर चलाये जा रहे है। पढिये, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

पुलिस के लगातार सर्च अभियान के बावजूद भी नतीजे सिफर
पुलिस के लगातार सर्च अभियान के बावजूद भी नतीजे सिफर


कानपुर: चौबेपुर थाना के विकरु गांव में गुरुवार रात 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले को 60 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन यूपी की स्मार्ट पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। इस जघन्य हत्याकांड के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को पकड़ने की बात तो दूर, पुलिस को उसके सुराग तक की जानकारी नहीं है। इस हाइ प्राफोइल और दिल दहला देने वाले में मामले के नतीजे अभी तक सिफर होने से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठने लगे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ टीम पिछले तीन दिनों से मौका-ए-वारदात पर मौजूद है। इस बीच यहां पुलिस के कई आला अफसर आये और गये लेकिन घटना के खुलासे को लेकर सभी ने मौन साधे रखा। इस घटना के बाद जहां स्थानीय गांव विकरु में तीसरे दिन भी सन्नाटा देखा गया वहां इस कस्बे से दूर अन्य जगहों के लोगों में अपराधियों को न पकड़े जाने को लेकर भारी गुस्सा भी देखने को मिला।  

इस जघन्य हत्याकांड के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जिस तरह से  हवा में तीर चला रही है उसने यूपी की स्मार्ट पुलिस की पूरी पोल खोलकर रख दी है। यह तब है, जबकि खुद सीएम योगी समेत कई नेता, अफसरों और आम जनता में इस घटना को लेकर बेहद गुस्सा है।

आज रविवार को आईजी रेंज मोहित अग्रवाल के नेतृतव में पुलिस टीम एक बार फिर कुख्यात अपराधी विकास दुबे के उस घर में जा पहुंची, जिसे पुलिस ने कल जमींदोज कर दिया था। आईजी के साथ एसपी कानपुर देहात अनुराग वत्स और भारी पुलिस अमला भी मौजूद रहे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर के कुछ हिस्सों को दोबारा खंगाला और घर का बारिकी से निरीक्षण किया लकिन उसके हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा, जिसे पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी करार दे सके।  

यूपी पुलिस के 8 जाबांजों की शहादत के बाद पूरे पुलिस महकमें में जबरदस्त गुस्सा और गम पसरा हुआ है। इंटेलिजेंस से लेकर सर्विलांस सेल तक जिस तरह इस मामले में सब फेल होते दिख रहे हैं, उसने यूपी पुलिस को एक तरह की नई चिंताओं में डाल दिया है।

इस जघन्य वारदात का समय बिना परिणाम के जिस तरह से आगे बढ रहा है, उससे अपराधी को सुरक्षित बच निकलने का समय भी ज्यादा मिल रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई टीमें घटित की हुई है लेकिन कुख्यात अपराधी की शातिराना चाल के सामने पुलिस के सारे प्रयास फिलहाल बौने पड़ते दिखायी दे रहे हैं।

भेष बदलने से लेकर कई तरह की आपराधिक कलाबाजियों में माहिर विकास दुबे आज यूपी पुलिस का सबसे बड़ा सरदर्द बन गया है। अब पुलिस समेत सभी को इस बात का बेसब्री से इतंजार है कि पुलिस टीम अपने इस मिशन में कब तक कामयाब होती है?      
 










संबंधित समाचार