Betting Racket in UP: कानपुर पुलिस ने पकड़ा सट्टेबाजों का बड़ा गैंग, 4 गिरफ्तार, 2 करोड़ बरामद, जानिये इनकी करतूत

डीएन ब्यूरो

कानपुर पुलिस ने सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो करोड़ से अधिक रूपये की बरामदगी के साथ कई अन्य चीजें मिलीं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपियों और बरामद नकदी के साथ पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों और बरामद नकदी के साथ पुलिस


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने सट्टेबाजों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सट्टेबाजों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस को यह कामयाबी मिली है। गिरफ्तार किये गयेआरोपियों के पास से दो करोड़ सात लाख रुपये की नकदी और एक किलो चरस बरामद किया गया। इन सट्टेबाजों के तार दिल्ली,आगरा समेत कई शहरों से जुड़े हुए हैं। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी करने में जुट गयी है।

पुलिस द्वारा बरामद नकदी

कानपुर की नौबस्ता, रायपुरवा और गोविंदनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शहर के यशोदा नगर से अनिल गुप्ता और विनय मिश्रा को गिरफ्तार किया, जबकि गोविंद नगर पुलिस ने सौरभ अरोड़ा और रायपुरवा पुलिस ने विनय कुमार गुप्ता और विक्की को अफीम कोठी के पास से गिरफ्तार किया

एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार व एसपी साउथ दीपक कुमार ने बताया कि नौबस्ता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से सबसे ज्यादा रकम विनय कुमार गुप्ता के पास से एक करोड़ 90 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की गयी। 

पुलिस के मुताबिक शहर में सट्टेबाजों के इस गिरोह के तार दिल्ली और आगरा के लोगों से जुड़ा है, जहां इन्होंने कुछ लोगों अपना को-एजेंट बनाया है। यह गैंग पूरी तरीके से संगठित होकर चलाया जा रहा था।

यह गिरोह क्रिकेट के अलावा अन्य मामलों में भी सट्टेबाजी का पैसा लगाता है। इनके पास से मिले मोबाइल और डायरी के सबूतों के अनुसार ये एक दिन में लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन करते हैं।

 एसपी साउथ के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। आगरा के दोनों आरोपी फरार है इनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है आगरा और दिल्ली पुलिस को कानपुर पुलिस रिपोर्ट भेजिए कि जिसके आधार पर इनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी।










संबंधित समाचार