कानपुर में चौरसिया दिवस पर शहीद कैप्टन आयुष यादव के परिजनों का सम्मान

चौरसिया दिवस महासम्मेलन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कानपुर से बनारस तक तैरकर जाने वाली नन्ही जल परी श्रद्धा शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।

Updated : 30 July 2017, 6:24 PM IST
google-preferred

कानपुर: अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा की तरफ से उत्तर प्रदेश नागपंचमी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान बच्चों के डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसक पर कुपवाड़ा में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजनों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर बाल योगी अरुण पूरी महाराज, पनकी मन्दिर के महंत, परमट मन्दिर और कई पीठों के महंत भी शामिल हुए।

दीप प्रज्जवलित करते महंत

चैरसिया दिवस के रूप में मनाये जाने वाले इस महोत्सव में बड़ी मात्रा में चौरसिया परिवार के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महन्तों और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।

शहीदों को किया गया याद

कार्यक्रम में शहीद के परिजनों का सम्मान कर शहीद को याद किया गया। कुपवाड़ा में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजनों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। उत्तर प्रदेश की 65 समितियों, संस्थाओं और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के लोगों का सम्मान किया गया। कानपुर से बनारस तक तैरकर जाने वाली नन्ही जलपरी श्रद्धा शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

आरजी एकेडमी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में गणेश पूजन और सरस्वती वंदना पर बच्चों ने डांस किया।

Published : 
  • 30 July 2017, 6:24 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement