तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कानपुर की महिलाओं ने मनाया जश्न

डीएन संवाददाता

कानपुर की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और खुशियां मनाई।



कानपुर: महीनों से चले आ रहे तीन तलाक के मुद्दे को आज सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहा है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने माना ट्रिपल तलाक असंवैधानिक, 6 महीने की रोक

कोर्ट के इस फैसले का महिला काजी डॉ. हीना ज़हीर नकवी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला उन मुस्लिम महिलाओं के लिए राहत की खबर है, जो इसका शिकार हुई हैं। ये मुस्लिम महिलाओं की जीत है।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने कहा, सुप्रीम फैसले से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा समानता का अधिकार

मिठाई खिलाकर मनाई खुशी

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी मुस्लिम महिलाएं खुश है और अपनी खुशी जाहिर कर रही। महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।

यह भी पढ़ें: जानिए तीन तलाक से जुड़े इद्दत, खुला और हलाला के बारे में..

यह भी पढ़ें | तीन तलाक पर सुप्रीम फैसला: अमित शाह बोले, मुस्लिम महिलाओं के लिए नये युग की शुरूआत

तीन तलाक की शिकार रही महिला हुई भावुक

यह भी पढ़ें: तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के इन पांच जजों ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

महिलायें हुईं भावुक

जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने तीन तलाक के फैसले को लेकर मुस्लिम महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने इस फैसले के लिये खुशी जाहिर की। कुछ महिलायें ऐसी भी हैं, जो अपनी बात-बात कहते भावुक हो गई।










संबंधित समाचार