Uttar Pradesh: कानपुर IIT के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पीएचडी छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

कानपुर आईआईटी
कानपुर आईआईटी


कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पीएचडी छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें: यूपी में सात आईएएस के तबादले

यह भी पढ़ें | बेटा बना जल्लाद! पहले मां को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी फांसी लगाकर कर ली सुसाइड

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात हॉल नम्बर आठ के एक छात्र ने संस्थान के सुरक्षा अनुभाग को फोन करके बताया कि पीएचडी छात्र प्रशांत सिंह का कमरा अंदर से बंद है और कई बार दस्तक देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है

यह भी पढ़ें: यूपी में रेणुका कुमार, जूथिका पाटणकर, विकास गोठलवाल के बाद एक और आईएएस ने लगायी नौकरी छोड़ने की अर्जी

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में फांसी के फंदे से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव, हमीरपुर में हड़कंप

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संस्थान के प्रशासकों ने जबरन दरवाजा खोला तो प्रशांत को बेडशीट के सहारे छत से लटका पाया। छात्र को तुरंत संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ऑन कॉल चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। (वार्ता)










संबंधित समाचार