

कानपुर में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कानपुर: लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते शहर की कई सड़के जलमग्न हो गयी है।
लोगों के घरों और दुकानों के आसपास भी पानी भर गया जिससे लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए कानपुर निवासी राहुल ने बताया कि लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश का असर लोगों के जन-जीवन पर भी पड़ा है। आसपास पानी भर जाने से निकलना दूभर हो गया है और कई इलाके पानी से भर जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
No related posts found.