कानपुर: टीचर से परेशान छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

डीएन संवाददाता

कक्षा ग्यारह में पढ़ने वाले एक छात्र ने टीचर से परेशान होकर जान देने की कोशिश की है। इस दौरान गंभीर हालत में परिवार के सदस्यों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।

अस्पताल में भर्ती  छात्र
अस्पताल में भर्ती छात्र


कानपुर: कल्यानपुर के डीपीएस स्कूल के कक्षा ग्यारह में पढ़ने वाले एक छात्र ने टीचर्स से परेशान होकर जान देने की कोशिश की है। इस दौरान गंभीर हालत में परिवार के सदस्यों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल छात्र का आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। स्वरूप नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद अर्श (17) मूल रूप से फतेहपुर निवासी मोहम्मद अफ़सार का पुत्र है। अर्श कानपुर में अपनी मौसी के यहाँ रहकर डीपीएस स्कूल कल्यानपुर में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।  

अर्श के माता-पिता

ईलाज के दौरान अर्श ने बताया कि स्कूल की टीचर क्लास रूम में मुझे परेशान करती है और क्लास के बच्चों को भी मुझसे बात करने के लिए मना करती हैं, शायद इसलिये क्योंकि में मुस्लिम हूं। अगर कोई बात भी करता है तो उसे भी कह देती है कि इससे बात मत करो। अर्श ने बताया एक दिन मेरी मम्मी भी स्कूल पहुंच गई, जिसके बाद मैडम ने मेरी माँ की नकल करते हुए पूरे क्लास रूम में मेरी माँ का मज़ाक उड़ाया जिससे मुझे काफी दुख हुआ इसलिए जान देने की कोशिश की।

इस मामले में नज़राना बेगम का कहना है कि उसने इसी साल बेटे अर्श का एडमिशन ग्यारहवीं क्लास में करवाया था। एक दिन स्कूल की टीचर्स ने उसका बैग यह कहकर चेक किया कि दिखाओ कहीं इसमें गन तो नही रखी है। छात्र से  ऐसी बातें करना किसी भी टीचर के लिए बड़ी ही शर्मनाक बात है। अर्श की माँ ने कहा कि आज मेरे बेटे के साथ ऐसा हुआ कल किसी और के साथ भी ऐसा हो सकता है। फिलहाल इस मामले में परिजनों ने स्वरूप नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
 










संबंधित समाचार