कानपुर में नहीं थम रहा प्रदर्शन, व्यापारियों ने हवन-पूजन कर जताया जीएसटी का विरोध

डीएन संवाददाता

जीएसटी का विरोध करते हुए सिंघाड़ा व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन-पूजन किया।

हवन-पूजन करते व्यापारी
हवन-पूजन करते व्यापारी


कानपुर: जीएसटी लागू होने के दो दिन पहले व्यापारियों का प्रदर्शन तूल पकड़ता जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को सिंघाड़ा व्यापारियों ने हवन-पूजन कर जीएसटी के लिए विरोध जताया। व्यापारियों ने सिंघाड़ा पर बढ़ी जीएसटी का विरोध करते हुए सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए हवन-पूजन किया।

यह भी पढ़ें | कानपुर: सिंघाड़ा व्यापारियों ने निकाली जीएसटी की अर्थी, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

महानगर उद्योग व्यापार कलक्टरगंज सिंघाड़ा बाजार में सिंघाड़ा पर जीएसटी लगाए जाने को लेकर मंगलवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने  अरूण जेटली को बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन पूजन किया गया। वही व्यपारियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर उनकी बुद्धि सही रहे इसके लिए भी पूजा की।

यह भी पढ़ें | कानपुर में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के काफिले को दिखाए काले झंडे

व्यापारी पवन गुप्ता ने बताया कि सिंघाड़ा फल का प्रयोग हिन्दू समाज में उपवास के लिए किया जाता है। सिंघाड़े के फल हो या आटा इसकी हिन्दू समाज में अलग ही मान्यता है। सिंघाड़ा में जीएसटी सेस लगाना उचित नहीं है जबकि फलाहारी कुट्टू और रामदाना कर मुक्त है तो फिर सिंघाड़ा पर ही क्यों कर लगाया जा रहा है जिसके बाद हम सभी लोगों ने एक हवन और यज्ञ कर अरूण जेटली और देश के पीएम मोदी को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की।










संबंधित समाचार