सावन स्पेशल: महराजगंज पधारे तांत्रिक बाबा बोले- सोमवार को शिव पूजन से कुंवारी कन्या को मिलता है सुन्दर वर
सावन मास को भगवान शिव का माह माना जाता है। इम माह में भगवान शिव की विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। मिठौरा क्षेत्र के बसंतपुर गाँव में महामाया सहस्त्र चंडी महायज्ञ और भूमि पूजने के मौके पर कामाख्या से पधारे संत शिरोमणि दिलीप शरण जी महराज उर्फ़ तांत्रिक बाबा ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में सावन माह के महत्व के बारे में बताया..