कन्नौज: बिच्छू गैंग के सदस्यों ने की चार लोगों की बेरहमी से पिटाई, 1 की मौत

यूपी के कन्नौज में गुरुवार को बिच्छू गैंग के सदस्यों ने चार लोगों की निर्ममता पिटाई कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 7:28 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में बिच्छू गैंग का आतंक छाया है। गैंग के सदस्य निर्भय होकर  मारपीट, छेड़छाड़ और तोड़फोड़ जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय गैंग के सदस्यों ने चार लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरु कर दी है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों मे आक्रोश फैल गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर का है। 

बिच्छू गैंग के सदस्यों का आतंक

जानकारी के अनुसार कनौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी अरबाज अपने साथियों के साथ  इंदुईया गंज मार्ग स्थित स्विमिंग पूल में गुरुवार को नहाने गया था। इस दौरान बिच्छू गैंग के सदस्य नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान विवाद हो जाने पर बिच्छू गैंग के सदस्यों ने अरबाज व उसके साथियों की लोहे की रॉड  और लाठी डंडों से पिटाई कर दी, जिससे अरबाज और उसके साथी घायल हो गए थे। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अरबाज की हालत गंभीर होने पर उसे शनिवार को कानपुर रैफर किया जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दो नामदज सहित 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।  पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Published :