

मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले विपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये कमलनाथ मे क्या कहा..
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 40 दिन शेष रहने के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज से सरकार से सवाल पूछने शुरु किए हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होने का दावा करते हुए आंकड़ों का हवाला दिया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने फिर उठाया रोहित वेमुला का मामला, कहा- उसे दबाकर कुचल दिया गया
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार के मुताबिक मध्यप्रदेश दूसरा राज्य है, जहां के 20 जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं सबसे बदहाल हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त कर दीं। उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बिगड़ती तबियत पर सवाल किए हैं।
कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से आगामी 40 दिन तक 40 सवाल पूछने का दावा किया है। (य़ूनीवार्ता)
No related posts found.