K Kavitha Bail: के कविता शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Delhi Excise Policy Scam Case में मंगलवार को एक और नेता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा आरोपी बनाई गईं भारत राष्ट्र समिति की नेता K Kavitha को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 August 2024, 2:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: (Delhi Excise Policy Scam Case) में मंगलवार को एक और नेता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा आरोपी बनाई गईं भारत राष्ट्र समिति की नेता K Kavitha को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत (Bail) मिल गई है। 

मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिल गई है। संजय सिंह, मनीष सिसोदिया के बाद मामले में जमानत पाने वाली के कविता तीसरी बड़ी नेता हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने के. कविता को जमानत देते हुए ईडी और सीबीआई की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। पीठ ने एजेंसियों के चयनात्मक रैवेये के लिए लताड़ लगाते हुए कुछ आरोपियों को गवाह बनाने को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

जस्टिस बीआर गवई ने की तल्ख टिप्पणी

जस्टिस बीआर गवई ने के कविता को जमानत देते हुए यह कहा कि 'अभियोजन निष्पक्ष होना चाहिए। एक शख्स जिसने खुद को दोषी बताया हो, उसे गवाह बना दिया गया! कल को आप जिसे चाहेंगे उसे उठा लेंगे? आप किसी आरोप को चुन नहीं सकते। ये कैसी निष्पक्षता है? बहुत ही निष्पक्ष और उचित विवेक लगाया है!'

Published : 
  • 27 August 2024, 2:28 PM IST