Jyotiraditya Scindia: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाए सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार से निवेदन किया है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाया जाए, ताकि स्थितियों पर काबू पाया जा सके।
भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्यातिरादित्य सिंधिया ने सरकार से निवेदन किया है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाया जाए, ताकि स्थितियों पर काबू पाया जा सके। सिंधिया ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जान जाने की स्थिति चिंताजनक है।
ये अत्यंत चिंताजनक है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जानें चली गईं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।
यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: बाढ़ की स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुख्यमंत्री से चर्चा
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 10, 2019
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजन को यह आघात सहने की शक्ति दें। उन्होंने आगे कहा कि कई ज़िलों में अभी भी हालात गंभीर बनी हुई है।
कई ज़िलों में अभी भी हालात गंभीर बनी हुए हैं और बारिश की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। सरकार से मेरा निवेदन है कि प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव कार्य चलाए जाएं जिससे समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके एवं प्रभावितों को सुरक्षा और सहारा मिल सके।
यह भी पढ़ें | Bihar Flood: समस्तीपुर के 30 गांव बाढ़ से प्रभावित
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 10, 2019
बारिश की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। सरकार से निवेदन है कि प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव कार्य चलाए जाएं जिससे समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके एवं प्रभावितों को सुरक्षा और सहारा मिल सके। राज्य में बाढ़ के कारण अब तक आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। (वार्ता)