जस्टिस धर्मेश शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ ग्रहण की

डीएन ब्यूरो

न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर बुधवार को पद की शपथ दिलाई गई जिससे अदालत में न्यायाधीशों की संख्या अब 48 हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा ने ली शपथ
न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा ने ली शपथ


नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर बुधवार को पद की शपथ दिलाई गई जिससे अदालत में न्यायाधीशों की संख्या अब 48 हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने अन्य न्यायाधीशों और वकीलों की उपस्थिति में अदालत परिसर में शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को शपथ दिलाई।

केंद्र ने 15 मई को उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली उच्च न्यायालय को दो नए अतिरिक्त न्यायाधीश मिले

केंद्रीय कानून मंत्रालय में न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को दो साल की अवधि के लिए अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गई थी।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने उनके नाम की सिफारिश करते हुए कहा था कि निर्णय मूल्यांकन समिति ने उनके द्वारा लिखे गए फैसलों को ‘‘उत्कृष्ट’’ करार दिया है।

न्यायाधीश यानी ‘‘स्थायी न्यायाधीश’’ के रूप में पदोन्नत करने से पहले आम तौर पर दो साल की अवधि के लिए अतिरिक्त न्यायाधीशों के तौर पर नियुक्ति की जाती है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली हाई कोर्ट में दो न्यायाधीशों ने ली पद की शपथ, जानिये पूरा अपडेट

उच्च न्यायालय में वर्तमान में 10 महिला न्यायाधीशों सहित 48 न्यायाधीश हैं, जबकि कुल 60 न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा सकती है।










संबंधित समाचार