महराजगंजः आदर्श वार्ड का बुरा हाल, खुले में शौच के लिए विवश परिवार
सरकार भले ही निचले पायदान तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के दावे कर रही हो किंतु जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है। पेंशन, आवास, शादी अनुदान यहां तक की शौचालय के न होने के कारण खुले में शौच जाने को परिवार विवश हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट