Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी, जानिये क्या बोलीं सोनिया गांधी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को गांधी परिवार की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। डायनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर:
नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को गांधी परिवार की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। दिल्ली के AICC मुख्यालय चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने खड़गे को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद किया।
In Gandhi family's presence, Mallikarjun Kharge takes charge as Congress President@kharge @INCIndia pic.twitter.com/HdTHYjgrS5
यह भी पढ़ें | Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन, मल्लिकार्जुन खड़गे भर सकते हैं नामांकन
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 26, 2022
इस खास मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष पद की कमान सौंपकर वो राहत महसूस कर रही हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनके सिर से एक बड़ा बोझ उतर गया है। इसके साथ ही सोनिया ने अपने कार्यकाल के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की कमान संभालने पर भावुक हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, जानिये क्या बोले
समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस की आंतरिम अध्यक्ष रही सोनिया गांधी ने कहा- मैं पार्टी नये अध्यक्ष खड़गे जी को बहुत बधाई देती हूं। मुझे इस बात की संतुष्टी है कि जिन्हें पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, वो एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं।
वहीं काग्रेंस के अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में खड़गे ने कहा- आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। एक सामान्य से कार्यकर्ता को कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर मुझे ये सम्मान देने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद।