

इस दिन साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें कब है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और कितनी देर तक रहेगा यह।
नई दिल्ली: 14 दिसंबर को यानि सोमवार के दिन साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है। बताया जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। क्योंकि यह ग्रहण तब लगेगा जब भारत में सूर्यास्त हो चुका होगा। इसलिए यह उन क्षेत्रों में दिखेगा जहां इस दौरान सूर्योदय रहेगा।
तकरीबन पांच घंटे तक के लिए लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 14 दिसंबर को शाम 7 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगा जो करीब 5 घंटे बाद रात 12 बजकर 23 मिनट पर खत्म होगा।
इस ग्रहण को दक्षिणी, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका और अंटार्कटिका के कुछ स्थान में भी इसे देखा जा सकता है, हालांकि यह भारत में नहीं दिखेगा। बता दें कि 21 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था। ज्योतिष की माने तो भले ही ये ग्रहण भारत में नजर ना आयेगा लेकिन इसका प्रभाव राशियों पर पूर्ण रूप से पड़ेगा।
बता दें कि जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है और सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती, इस घटना को पूर्ण सूर्य ग्रहण कहते हैंं। वहीं जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक रुप से ढक लेता है तो इस घटना को आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है।