Justice Abhijeet Ganguly: जस्टिस अभिजीत गांगुली का इस्तीफा, शुरू करेंगे नई सियासी पारी, लड़ेंगे लोक सभा चुनाव

कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली ने इस्तीफा दे दिया है। वे अब राजनीति में उतरकर नई पारी शुरू करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2024, 2:42 PM IST
google-preferred

कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अब राजनीति में उतरकर नई पारी शुरू करेंगे और ईम चुनाव लड़ेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जस्टिस अभिजीत गांगुली 7 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। वे आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि वे किस सीट से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। 

इस्तीफे के बाद जस्टिस अभिजीत गांगुली ने कहा कि यह पार्टी (भाजपा) तय करेगी की वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि टीएमसी को केवल भाजपा ही हरा सकती है।

जस्टिस अभिजीत गांगुली पिछले साल अप्रैल में उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब वो एक रिश्वतखोरी मामले की सुनवाई कर रहे थे और इसी मामले को लेकर उन्होंने इंटरव्यू दिया था।

Published : 
  • 5 March 2024, 2:42 PM IST

Related News

No related posts found.