जोशीमठ आपदा पीड़ितों ने मशाल जुलूस निकाला

चमोली जिले में जोशीमठ के भूधंसाव पीड़ितों ने उत्तराखंड सरकार पर अपनी मांगों पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार देर शाम नगर की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला ।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2023, 12:00 PM IST
google-preferred

गोपेश्वर (उत्तराखंड):चमोली जिले में जोशीमठ के भूधंसाव पीड़ितों ने उत्तराखंड सरकार पर अपनी मांगों पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार देर शाम नगर की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 'जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति' के बैनर तले नारेबाजी करते हुए आपदा पीड़ितों ने टीसीपी बाजार से मारवाड़ी चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट किया।

संघर्ष समिति के 107 दिन के धरने, प्रदर्शन और आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के साथ आठ अप्रैल को 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी थी । प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद जोशीमठ में चल रहा धरना स्थगित कर दिया गया था ।

संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने आरोप लगाया कि अब तक सरकार की ओर से इन 11 सूत्रीय मांगों पर धरातल में कुछ भी नहीं किया गया है और एक बार फिर आपदा प्रभावित सड़क पर हैं और आरपार की लड़ाई के पक्ष में हैं । भाषा सं दीप्ति शोभना

 

Published : 

No related posts found.