जेएनयू हिंसा की घटना से सहमे छात्र-छात्राएं, कैम्पस छोड़ने को हुए मजबूर
रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से बवाल मचा है। रविवार रात को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों सहित टीचरों पर भी हिंसक हमला किया है। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस हिंसा से सहमें कई छात्रों ने सोमवार सुबह को हॉस्टल खाली करने का फैसला किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा की घटना से छात्र सहमे हुए हैं। जिसकी वजह से सोमवार सुबह बहुत से छात्रों ने कैम्पस छोड़ने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः JNU हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के कैंपस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
छात्रों का कहना है कि इस वक्त यूनिवर्सिटी का माहौल बहुत ही ज्यादा खराब है। जिसकी वजह से वो लोग कैंपस छोड़ कर जा रहे हैं। साथ ही कहा है कि जबतक माहौल सामान्य नहीं हो जाएगा तबतक वापस नहीं आएंगे। छात्रों का कहना है कि अंदर अभी भी डर का माहौल बना हुआ है और पढ़ाई नहीं हो पा रही है, इसलिए हम लोग सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं।
Delhi: A student of Jawaharlal Nehru University (JNU) seen today leaving the campus after a violence broke out yesterday evening, says,"People came from outside, armed with sticks and rods. Situation is grim in the University. So, I am leaving the campus for now." pic.twitter.com/cX4I1IEldS
यह भी पढ़ें | BBC Documentary Row: जामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा, प्रदर्शनकारी छात्र हिरासत में
— ANI (@ANI) January 6, 2020
बता दें कि हिंसा के बाद कई विश्वविद्यालयों के छात्रो तथा नागरिक समाज के लोगों ने दो बजे रात तक पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।पुलिस की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन को रोक दिया और सोमवार को एक बजे दिन में जेएनयू में जमा होने का आह्वान किया।