जेएनयू के छात्र संगठन ने लगाया मजदूरों के वेतन ना देने का आरोप, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

एक वाम समर्थित छात्र संगठन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने एक छात्रावास भवन के निर्माण में लगे ठेका मजदूरों को कुछ महीनों के वेतन का भुगतान नहीं किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: एक वाम समर्थित छात्र संगठन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने एक छात्रावास भवन के निर्माण में लगे ठेका मजदूरों को कुछ महीनों के वेतन का भुगतान नहीं किया है।

आरोप पर प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कहा कि मजदूरों ने कथित तौर पर मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया है।

आइसा ने एक बयान में आरोप लगाया, “जेएनयू में बराक छात्रावास बनाने वाले मजदूरों और ठेकेदारों को दो-तीन महीने से तनख्वाह (मजदूरी) नहीं दी गई है। बकाया लाखों रुपये में है। दिहाड़ी मजदूरों, छोटे ठेकेदारों, ठेका मजदूरों, बिजली मिस्त्रियों, क्रेन मजदूरों और अन्य का भुगतान लंबित है।”

इसमें कहा गया है कि नया छात्रावास विश्वविद्यालय में एक गंभीर आवास संकट को दूर करने में मदद करेगा।

आइसा ने दावा किया, “वेतन में महीनों की देरी हो रही है और जब भी मजदूर आवाज उठाते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है। आइसा इस परिसर में ठेका मजदूरों के संघर्ष का एक अभिन्न अंग रहा है। पिछले कुछ वर्षों से जेएनयू प्रशासन मजदूरों को भुगतान में देरी करने की आदत में लिप्त है।”










संबंधित समाचार