JK Terror Attack: गुलमर्ग में सैन्य वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 पोर्टर की भी मौत

कश्मीर संभाग के बारामूला जिले में एलओसी के पास गुरुवार रात को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने गश्त पर निकले एक सैन्य वाहन पर घात लगाकर हमला किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2024, 10:16 AM IST
google-preferred

बारामूला: कश्मीर (Kashmir) के बारामूला (Baramula) जिले में एलओसी के पास गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकियों (Terrorist) ने गश्त पर निकले एक सैन्य वाहन पर घात लगाकर हमला (Attack) किया। इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। जबकि दो सैन्य कुलियों (पोर्टर) की भी मौत हुई है। इसके अलावा तीन जवान घायल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हमला गुलमर्ग (Gulmarg) सब सेक्टर के ऊपरी क्षेत्र बूटापथरी में हुआ है। सूचना मिलते ही सेना व अन्य सुरक्षाबल (Security Forces) घटनास्थल पर पहुंचे और क्षेत्र को घेर लिया है। हमले के बाद भाग निकले आतंकियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा दिया गया है। वहीं, घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

वहीं, हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि उत्तरी कश्मीर के बूटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं।

कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है। मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं।

नेताओं ने की हमलों की निंदा

वहीं कश्मीर में सरकार बनने के बाद हो रहे आतंकी हमलों की राजनेताओं ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार से इस तरह की घटनाओं को रोकने और प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया।