Jammu Kashmir: कांग्रेस और नेशनल कॉंफ्रेस ने मिलाये हाथ, साथ लड़ेंगे चुनाव

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ी खबर है। कांग्रेस और नेशनल कॉंफ्रेस राज्य में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 4:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सितंबर और अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Confrence) ने गठबंधन (Alliance) पर मुहर लगा दी है। इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज मेरा दिल बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि गठबंधन तय हो गया है और आज शाम तक उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी। 

राज्य का दर्जा हमारी पहली प्राथमिकता

फारूक अब्दुल्ला ने बताया, ''यह गठबंधन 90 सीटों के लिए हुआ है। बीते 10 वर्षों में यहां की जनता के ने काफी कुछ झेला है। और अन्य पार्टियां भी हमारे साथ हैं।" अब्दुल्ला ने बताया कि राज्य का दर्जा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम राज्य की सभी शक्तियां चाहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारा साझा कार्य़क्रम विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना है। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, सबसे पहले चुनाव जीतना है। 

फारूक अब्दुल्ला ने की खुशी जाहिर

मेरा दिल आज बहुत खुश है।'' राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की घोषणा की गई है। 

इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है जिसमें राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला भी मौजूद हैं। राहुल गांधी ने भी आज ही श्रीनगर में प्रेस क़ॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है।

लोकसभा चुनाव मे भी हुआ था गठबंधन 

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन किया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर की तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि कांग्रेस ने जम्मू की दो सीटों पर प्रत्याशी उतारा था लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।