जिग्नेश मेवानी ने आंबेडकर पर दिया विवादित बयान, भाजपा-कांग्रेस समेत कई ने साधा निशाना

गुजरात चुनाव में विधायक बनें दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने बाबा साहेब आंबेडकर पर एक विवादित बयान दिया है। जिसके कारण वो ट्रोल भी हो रहे हैं। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2018, 5:16 PM IST
google-preferred

अहमदाबादः हाल ही में गुजरात के चुनावों में नए-नए विधायक बनें दलित नेता जिग्नेश मेवानी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर उल्टा बयान देकर फंस गए हैं। एक चैनल द्वारा जारी किए गये वीडियो में वे बाबा साहेब के खिलाफ विवादित बात करते नजर आ रहे हैं। इस बयान के सामने आने के बाद जिग्नेश कांग्रेस और बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। यही नहीं इस बयान पर बाबा साहेब के पोते प्रकाश आंबेडकर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।

दरअसल जिग्नेश ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की विचारधारा की आलोचना करते हुए दिख रहे हैं और उस पर सवाल भी उठा रहे हैं। उऩका कहना है कि दलित आंदोलन को यह समझने की जरूरत है कि वामपंथी एक ऐसे समाज को विकसित करना चाहते हैं जहां जाति, पंथ और किसी वर्ग का उत्पीड़न नहीं होगा। इस तरह वे आपके प्राकृतिक सहयोगी होंगे।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ‘डॉक्टर आंबेडकर के अलग विचार हैं और मेरा उनसे अलग विचार है। यदि लेनिन और कार्ल मार्क्स ने जो कह दिया, वह पत्थर की लकीर नहीं है तो जो डॉक्टर आंबेडकर या पेरियार ने कहा वह भी पत्थर की लकीर नहीं है।'

जिग्नेश मेवानी के इस बयान के आने के बाद भीमराव आंबेडकर के पोते और दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जिग्नेश को किसी भी कीमत पर दलितों महापुरुषों का अपमान नहीं करना चाहिये। इस मसले पर जिग्नेश ने मीडिया के सवालों पर भी जवाब देना उचित नहीं समझा है।

बता दें कि भीमा-कोरेगांव हिंसा के बाद जिग्नेश एक बार फिर से चर्चा के केन्द्र में हैं। उन्होंने हाल ही में प्रकाश आंबेडकर के साथ पुणे में मंच साझा किया था। इस कार्यक्रम में विवादित भाषण देने के बाद जिग्नेश के साथ-साथ कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

No related posts found.