Jharkhand: सिदगोड़ा में लोगों की पिटाई से चोरी के आरोपी की मौत,दूसरा घायल

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को चोरी के संदेह में लोगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2024, 6:52 PM IST
google-preferred

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को चोरी के संदेह में लोगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना उस वक्त हुयी जब अमन मंडल और संजीत धन ने यहां सिदगोड़ा पुलिस थाने के जाहेर टोला के निवासियों को एक एलपीजी सिलेंडर कथित तौर पर बेचने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की याचिका पर हाई कोर्ट में अब 27 फरवरी को होगी सुनवाई, ईडी को दो सप्ताह मे जवाब दाखिल करने का आदेश 

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पीटा। उन्होंने दावा किया कि दोनों चोरी का सिलेंडर बेचने की कोशिश कर रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को बचाया। इसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि संजीत का फिलहाल इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू धनशोधन के मामले में लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने हुए पेश 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि यह घटना पीट-पीटकर मार डालने का मामला है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिये जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Published : 
  • 12 February 2024, 6:52 PM IST

Advertisement
Advertisement