Jharkhand: झारखंड में इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला

झारखंड के रांची में एक छात्रावास में इंजीनियरिंग के 20-वर्षीय एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 January 2024, 4:31 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के रांची में एक छात्रावास में इंजीनियरिंग के 20-वर्षीय एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ जिले के हेसला गांव के निवासी छात्र ने मंगलवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें: पंखे पर लटका मिला छात्र का शव, पटेल चेस्ट में की आत्महत्या

रांची सदर पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उसके कमरे से एक ‘सुसाइड नोट’ भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के छात्र पीयूष राज के रूप में हुई है।

लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि वह अंतर्मुखी था और अन्य छात्रों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था।’’

अधिकारी ने बताया कि राज मंगलवार को अपने छात्रावास के कमरे में ही था और सुबह की कक्षाओं तथा शाम की सभा में भी अनुपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

उन्होंने कहा, ‘‘जब उसके सहपाठी उसकी तलाश करते हुए छात्रावास पहुंचे तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने तुरंत संस्थान के प्रशासन को फोन किया। ताला तोड़ने के बाद पता चला कि वह पंखे से लटका हुआ था।’’

छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची भेज दिया गया।

Published : 
  • 31 January 2024, 4:31 PM IST

Advertisement
Advertisement