AIIMS भुवनेश्वर ने किया कमाल, 60 किलोमीटर दूर ड्रोन के जरिए मरीज तक पहुंचाया खून

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने अस्पताल से खोरधा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक रक्त पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ड्रोन के जरिए मरीज तक पहुंचाया खून
ड्रोन के जरिए मरीज तक पहुंचाया खून


भुवनेश्वर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने अस्पताल से खोरधा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक रक्त पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को इस ड्रोन की पहली उड़ान ने 35 मिनट में 60 किलोमीटर की दूरी तय करके एम्स-भुवनेश्वर से खोरधा जिले के टांगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) तक रक्त की एक थैली पहुंचायी।

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर में पुलिस और किसानों के बीच झड़प 

संस्थान ने एक बयान में दावा किया कि इस उड़ान ने न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश में पहली बार ड्रोन के जरिये रक्त पहुंचाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एम्स-भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक आशुतोष बिस्वास ने कहा, ‘‘ड्रोन के माध्यम से पहली बार सफलतापूर्वक किसी मरीज को रक्त पहुंचाया गया है। यह पहल हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाती है। एम्स लौटने से पहले सीएचसी से रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए।’’

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओ का आभाव, दवाइयों की कमी, गंदगी का अम्बार

उन्होंने कहा कि ड्रोन सेवा बाढ़ और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति में बहुत मददगार साबित होगी।










संबंधित समाचार