Jharkhand: झारखंड में चोरी के संदेह में भीड़ ने कुख्यात बदमाश को पीटकर मार डाला, साथी घायल

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को चोरी के संदेह में लोगों ने कथित तौर पर पीटकर एक कुख्यात बदमाश को मार डाला, जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2024, 11:20 AM IST
google-preferred

जमशेदपुर:  झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को चोरी के संदेह में लोगों ने कथित तौर पर पीटकर एक कुख्यात बदमाश को मार डाला, जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी, जब अमन मंडल और संजीत धन यहां सिदगोड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत जाहेर टोला इलाके में एलपीजी सिलेंडर कथित तौर पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। दोनों की उम्र 25 साल के आस पास थी।

सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को बचाया, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें यहां एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजीत का उपचार जारी है ।

नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़ित एक कुख्यात बदमाश था, जिसके खिलाफ चोरी और छिनैती सहित लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए थे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि एक मामला जाहेर टोला के लोगों ने दर्ज कराया है, जबकि दूसरा मामला घायल संजीत के बयान पर दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि संजीत का उपचार एमजीएम अस्पताल में जारी है ।

पुलिस ने मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिये सभी संभावित पहलुओं से जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।