Jharkhand Floor Test: हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में पास, तीसरी बार संभाली झारखंड CM की कमान

डीएन ब्यूरो

हेमंत सोरेन ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट को पास करने के बाद एक बार फिर झारखंड के सीएम की कुर्सी संभाल ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

CM हेमंत सोरेन ने सिद्ध किया बहुमत
CM हेमंत सोरेन ने सिद्ध किया बहुमत


रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को  81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। फ्लोर टेस्ट के दौरान विश्वास प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी और तल्ख चर्चा हुई। बता दें कि हेमंत सोरेन ने गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को 44 विधायकों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र सौंपा था। हालांकि, उनके पक्ष में 45 मत पड़े। हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले का समर्थन प्राप्त है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हेमंत सोरेन ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आभार व्यक्त किया। पिछले दिनों हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हेमंत सोरेन

गौरतलब है कि पांच माह पूर्व ईडी की कार्रवाई के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था। विपरीत परिस्थितियों में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। इस दौरान 28 जून को उच्च न्यायालय से उनकी जमानत याचिका स्वीकृत हुई। और वह जेल से बाहर आए। 

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया। ऐसे में विधानसभा में अपने संबोधन में वे भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी करेंगे। वे लगातार आक्रामक रवैया अख्तियार किए हुए हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के पास कोई राजनीतिक सोच नहीं है। विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है। हम विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे। सीएम ने यह भी कहा कि ऑपरेशन लोटस का सहारा लेकर ये सरकार गिराने का षड्यंत्र करते हैं। लोकसभा चुनाव में इनका चेहरा सामने आ गया है।










संबंधित समाचार