Jharkhand ED Raid: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, आयुष्मान योजना घोटाले में 21 स्थानों पर हुई छापेमारी
झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई लोकेशनों पर छापेमारी की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक साथ कई लोकेशनों पर छापेमारी की। ईडी की इस कार्रवाई में रांची के मोराबादी, बरियातू, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी और लालपुर सहित 21 प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया गया। छापेमारी के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी तैनाती देखी गई और किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को मिलने वाले फंड के दुरुपयोग के कारण की गई है। जांच के मुताबिक, कई अस्पतालों ने मरीजों को बिना भर्ती किए ही केंद्र सरकार की योजना से पैसे निकाले थे। झारखंड में आयुष्मान योजना के तहत करीब 750 से अधिक अस्पताल पंजीकृत हैं, जिसमें से कई के द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, इलाके में हाई अलर्ट
ईडी की जांच का दायरा न केवल झारखंड तक सीमित है, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। आयुष्मान योजना में हुई गड़बड़ियों की जानकारी मिलने के बाद ईडी ने पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत मामला दर्ज किया था। इस टीम ने रांची के पीपी कंपाउंड स्थित एमडी इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस के ब्रांच ऑफिस में भी छापेमारी की और महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की।
छापेमारी के दौरान, ईडी अफसरों ने जानकारी जुटाई और अस्पतालों के फंड से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच की। इस मामले में एक से अधिक अस्पतालों का नाम सामने आया है, जिससे अन्य संभावित खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, ईडी के अधिकारियों की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, और छापेमारी को काफी गोपनीयता के साथ अंजाम दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Big News: ऑस्कर विजेता फिलिस्तीनी निर्देशक हमदान बल्लाल पर यहूदी प्रवासियों का हमला, इजराइली सेना ने किया गिरफ्तार