झांसी: पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने आम लोगों के साथ अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाने वाले शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 April 2024, 10:29 AM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने आम लोगों के साथ अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाने वाले शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थानों की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सघन चेकिंग अभियान में जुटी है इसी क्रम में गुरूवार देर रात प्रेमनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम जब रेलवे कॉलोनी में स्थित मजार के पास चेकिंग में जुटी थी , उसी दौरान पीठ पर बैग टांगे एक संदिग्ध नजर आया।

टीम ने उसे रोककर जब जानकारी लेनी चाहिए तो वह जंगल की ओर भागने लगा इस पर टीम ने उसका पीछा किया । अंधेरा अधिक होने के कारण बदमाश तेजी से जंगलों की ओर बढ़ने लगा और उसने पुलिस पर दो राउण्ड फायर कर दिये।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुएए गोलियां चलायी जो बदमाश के पैर मे लगी । घायल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।

Published : 
  • 19 April 2024, 10:29 AM IST

Advertisement
Advertisement